नई दिल्ली : कोरोना संकट की दूसरी लहर का असर अब कम होता दिख रहा है. करीब पांच महीनों बाद देश में सबसे कम कोरोना मामले आए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,204 नए कोरोना केस आए और 373 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,511 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 13,680 एक्टिव केस कम हो गए.
India reports 28,204 new cases, the lowest in 147 days. Active caseload currently at 3,88,508 and recovery rate at 97.45% pic.twitter.com/LeJ61dMn9D
— ANI (@ANI) August 10, 2021
कोरोना संक्रमण के कुल मामले – महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 88 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए – केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35 लाख 65 हजार 574 हो गए. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि इसके अलावा महामारी से 105 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 17,852 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 33,77,691 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,69,512 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.23 फीसदी है और वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,86,836 लोग निगरानी में हैं.
अबतक 51 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 9 अगस्त तक देशभर में 51 करोड़ 45 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 32 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15.11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.40 फीसदी है. एक्टिव केस 1.26 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत 10वें स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.