Corona Virus Daily Update - Corona cases increase in the country reached above 84 lakhs

कोरोना वायरस डेली अपडेट- देश में कोरोना के केस बढ़े, 84 लाख से ऊपर पंहुचा आंकङा

दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस से लङ रहे हैं। अभी तक 4.80 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं इस वायरस से अभी तक 2.24 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है।

इधर दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 7178 नए कोरोना मामले सामने आए है।

देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता दीख रहा है। देश में शुक्रवार को 49 हजार 851 नए मरीज मिले, 53 हजार 795 ठीक हुए और 576 की मौत हो गई। कुल केस 84 लाख 60 हजार 885 हो गए हैं। आज यह आंकड़ा 85 लाख के पार हो सकता है।

Scroll to Top