Corona started scaring again in the country, more than 4 3 thousand cases for the second consecutive day, highest in Kerala

देश में फिर डराने लगा कोरोना, लगातार दूसरे दिन 4 3 हजार से ज्यादा केस, केरल में सर्वाधिक

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है. लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,509 नए कोरोना केस आए और 640 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में सबसे ज्यादा 22,056 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 4404 एक्टिव केस बढ़ गए.

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 28 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 3 हजार 840 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 28 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 7 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 43 लाख 92 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

केरल में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. यहां कोविड मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है, क्योंकि बुधवार को लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 20,000 को पार कर गया. पिछले 24 घंटों में 1,96,902 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाने के बाद 22,056 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव निकले थे.

बुधवार को एकमात्र सकारात्मक चीज यह देखने को मिली कि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 12.35 फीसदी से गिरकर 11.20 फीसदी हो गई. वर्तमान में राज्य में 1,49,534 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा यहां 17,761 और मरीज ठीक होने के बाद, राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 31,60,804 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के कारण 131 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 16,457 हो गई है.

Scroll to Top