नई दिल्ली: पिछले एक हफ्ते से देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण यानी कोविड महामारी की वजह से मचे हाहाकर के बीच राहत भरी खबर आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है.
देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के तीन लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2771 लोगों की मौत हुई है. देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 28 लाख 82 हजार 204 हो गए हैं. हालांकि कल दो लाख 51 हजार 827 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए ताजा स्थिति कैसी है.
India reports 3,23,144 new #COVID19 cases, 2771 deaths and 2,51,827 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,76,36,307
Total recoveries: 1,45,56,209
Death toll: 1,97,894
Active cases: 28,82,204Total vaccination: 14,52,71,186 pic.twitter.com/ynq5OSrzCT
— ANI (@ANI) April 27, 2021
कोरोना के नए केसों की संख्या में भले ही कुछ कमी देखने को मिली हो, लेकिन कोरोना के कारण हो रही मौतों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है. 24 घंटे में करीब 2771 मौतें हुई हैं, बीते दिन भी आंकड़ा इसी के पास था. ऐसे में हर दिन लगातार ढाई हजार से अधिक मौतें चिंता का विषय है.
दिल्ली, लखनऊ से जिस तरह की तस्वीरें श्मशान से सामने आ रही हैं, वो किसी का भी दिल दहला सकती हैं. यही हाल देश के अन्य राज्यों का है, जहां पर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और अस्पतालों की व्यवस्थाओं ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
कोरोना के नए आंकड़ों में कमी का एक मुख्य कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में कम आए केस हैं. दोनों ही जगह बीते दिन औसत की तुलना में कम केस सामने आए. महाराष्ट्र में बीते दिन 48 हजार के करीब केस आए, काफी दिनों के बाद यहां आंकड़ा 50 हजार से कम पहुंचा है. वहीं, दिल्ली में भी 20 हजार के करीब केस दर्ज किए गए, यहां भी हाल के दिनों में औसतन 25 हजार केस आ रहे थे.
देश में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा भार पड़ा है. सबसे बड़ी मुश्किल इस वक्त बेड्स की कमी, ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर को लेकर आ रही है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश हर जगह एक जैसा ही हाल है.
ऐसे में संकट के इस वक्त में दुनिया भारत के साथ आई है. अमेरिका की ओर से बीते दिन मदद भेजी गई, बीती रात को ही पीएम मोदी और जो बाइडेन की बातचीत हुई. अमेरिका के अलावा यूके, सऊदी अरब, हांगकांग समेत कई देशों ने अपनी ओर से मदद भेजी है. कई देशों ने ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़े उपकरण भेजे हैं, तो वहीं वेंटिलेटर और अन्य सामान भी भेजे गए हैं.
दिल्ली के लिए करीब 70 टन जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गयी. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन को अब दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों को पहुंचाया जायेगा.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गयी है. भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और देश भर में जीवनदायिनी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.’’