Corona out of control in the country 4.1 lakh cases in 24 hours more than 4 thousand deaths

देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4.1 लाख केस, 4 हजार से ज्‍यादा मौतें

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं, अब कोविड (Covid-19) की चपेट में आकर लोगों के मरने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,217  नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4,194 कोविड मरीजों की जान गई है. जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है.

देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि कोविड-19 महामारी से मरने वालों की दर (Death Rate) 1.09 फीसदी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी.

महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. राज्य में कोरोना महामारी के चलते मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की मौत हुई. जबकि राज्य में एक दिन में कोरोना के 54 हजार 22 नए केस आए हैं. इस दौरान 37 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में राजधानी में 19085 मरीज ठीक भी हुए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी है. मरीज अस्पताल में बेड ना मिलने और ऑक्सीजन की कमी होने के चलते जूझ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 76 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 372 लोगों की मौत हुई है. पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. नोएडा में 1300 जबकि सहारनपुर में 1100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. इस बीच यूपी में सोमवार से 11 और जिलों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) शुरू होगा. अभी ये टीकाकरण अभियान प्रदेश के 7 जिलों में ही चल रहा है.

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. राजस्थान में कोरोना के 18 हजार 231 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से 164 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में 49 सौ से ज्यादा नए मरीज मिले जबकि 48 लोगों की मौत हुई है.

देश भर में ऑक्सीजन को लेकर मची अफरातफरी के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. अनिल विज ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले वाहनों को सेना और अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया जाए. अनिल विज ने कहा कि अगर एक भी प्लांट रुक जाता है तो लोगों की सांसें थम जाती हैं. हर रोज प्लांट्स में दिक्कतें आ रही हैं. इनका लगातार चलते रहना जरूरी है.

गोवा में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए गोवा सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. गोवा में रविवार 9 मई सुबह 9 बजे से अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है, जो 24 मई तक जारी रहेगा. हालांकि, गोवा में लॉकडाउन के दौरान दोपहर एक बजे तक जरूरी दुकानें खुली रहेंगी.

कर्नाटक में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 781 नए केस आए हैं, जबकि 592 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना केस राजधानी बेंगलुरू में सामने आ रहे हैं, जहां 21376 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी से अधिक है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू इसे रोकने में कामयाब नहीं हुआ. इसलिए 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस दौरान जरूरी चीजों की दुकानें खुलेंगी.

Scroll to Top