Corona havoc in Indore and Bhopal - Explosion 20 November 492 in Indore and 378 new Corona positives in Bhopal

इंदौर और भोपाल में कोरोना कहर- विस्फोट 20 नवम्वर को इंदौर में 492 और भोपाल में 378 नये Corona पाजीटिव

इंदौर | इंदौर में 11 अक्टूबर (453) के बाद पहली बार चार सौ पार, इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 495 पाजीटिव 1और 9अक्टूबर को निकले थे, ग्वालियर में 96 , रतलाम में 76 ,और जबलपुर में 74, म.प्र.में पंद्रह सौ पार 1,528 नये पाजीटिव इंदौर में नवम्वर के 20 दिनों मे 2,901नये पाजीटिव और 47 मौतें जिसमें से 3दिन में ही 1,060 नये पाजीटिव और 10 मौतें,इंदौर में इस समय एक्टिव पाजीटिव भी ढाई हजार पार ,आज टेस्ट भी साढे चार हजार से अधिक हुये यानेआज पुराने सैंपल भी जुडे |

इंदौर में 20 नवम्वर को 3और मौत सहित कोरोना महामारी से अब तक 729 की मौत, 37,115मरीजों में से 33,693ठीक, आज 37 डिस्चार्ज, 83 पुराने डिस्चार्ज, लगातार 66 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जुडे, अब तक 14,699 पुराने डिस्चार्ज, जो इन्हीं दिनों में डिस्चार्ज(7,521)से लगभग दुगने है,आज 4,684 टेस्ट में से 4,153नेगेटिव, 492 पाजीटिव, 38रिपीट पाजीटिव भी, इस समय 2,693 पाजीटिव , आज 1,699 सैंपल और 2,160रैपिड एंटीजन सैंपल लिए,अब तक 1,52,731रैपिड एंटीजन सैंपल और कुल 4,61,786टेस्ट, भोपाल 503 ,जबलपुर 216 , ग्वालियर 172 ,सागर 131 ,उज्जैन 99,खरगोन 72,खंडवा 53 ,सतना 39 मौतें सहित म.प्र . में 4,141की मृत्यु, 20नवम्बर को म.प्र.में 8ही मौतें जिसमें से आधी इंदौर की, रीवा 46 , सागर 45 ,विदिशा 39 ,शिवपुरी 31,बालाघाट 24,खरगोन 23,उज्जैन 22,बैतूल, सतना और अशोकनगर 18-18,धार और सीहोर 15-15,खंडवा 14, राजगढ़ 13, छिंदवाड़ा और दमोह 12-12नये पाजीटिव सहित म.प्र.में अब तक 1,90,112 में से 1,76,185 ठीक, 20नवम्वर को म.प्र.में 31,371टेस्ट, अब तक 34,41,423 टेस्ट, जबलपुर में 13,665 में से 12,752 ठीक,आज 59डिस्चार्ज,कोई मौत नही,आज 1,621टेस्ट, इस समय 697 पाजीटिव, आज 1,693 सैंपल लिये |

म.प्र.में बढते कोरोना कहर को देखते हुए म.प्र.शासन ने प्रदेश के 5 जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर,रतलाम और विदिशा में 21नवम्वर आज रात से रोजाना रात्रि 10 बजे से सुबह 6बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया, मास्क लगाने की भी सख्ती करेंगे, आपसे निवेदन कोरोना से बचाव के उपायों- मास्क और शारीरीक दूरी का ध्यान रखें, स्वस्थ रहे, संतुलित और पौष्टिक भोजन करें, नियमित खेल, व्यायाम, ध्यान-योग करके शारीरीक क्षमता बढाये, जान है तो जहान है|

धर्मेश यशलहा

 

Scroll to Top