दिल्ली | कोरोना का असर विमान सेवाओं की बुकिंग पर पड़ा है। आंकड़ों के अनुसार, 2019 में जहां 15 दिसंबर तक एक एजेंट के पास नए साल के मद्देजर जहां गोवा के लिए 15 पैकेज और जैसलमेर के लिए लगभग 6 से 7 पैकेज बुक हो चुके थे, वहीं इस बार 15 दिसम्बर तक एक भी पैकेज बुक नहीं हो सका है।
बालाजी हॉलीडेस के अनुसार,आमतौर पर न्यू इयर का जश्न मनाने कई लोग बाहर जाना पसंद करते हैं। इस दौरान गोवा, जोधपुर और जयपुर जैसी जगहों की एडवांस बुकिंग में तेजी आ जाती है और फेयर में भी बढ़ोत्तरी होने लगती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लोग बाहर घूमने जाने से परहेज कर रहे हैं।
इंडिगो की सुबह वाली दिल्ली फ्लाइट कैंसिल, नहीं पहुंची भोपाल :
इंडिगो की दिल्ली से भोपाल आने वाली सुबह की उड़ान कैंसिल कर दी गई। मंगलवार को यह उड़ान भोपाल नहीं पहुंची। तकनीकी खराबी के कारण उड़ान को कैंसिल करना पड़ा। 6ई-2061 दिल्ली से सुबह 8:05 बजे रवाना होती है और 9:35 बजे भोपाल पहुंच जाती है लेकिन बताया जा रहा है कि उड़ान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मंगलवार को कैंसिल कर दिया गया। यह उड़ान भोपाल आने के बाद 6ई-2062 वापस दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन उड़ान के भोपाल नहीं आने के कारण दूसरी उड़ान से यात्रियों को रवाना किया गया। यह उड़ान भी भोपाल से 10:05 बजे रवाना हो जाती है लेकिन 12:34 बजे रवाना हुई। सवा दो घंटे देरी से भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो सकी।