Corona Daily update: 87.73 lakh people have been infected in India so far 44684 new cases reported in last 24 hours

कोरोना डेली अपडेट: भारत में अब तक 87.73 लाख लोग हुए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 44,684 नए मामले सामने

दिल्ली: भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए। इसी के साथ अब संक्रमित लोगों का कुल आंकङा बढ़कर 87.73 लाख हो गया है।

वहीं दूसरी ओर 81,63,572 लोगों ने अब तक इस बीमारी से जंग जीत ली है। देश में इस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर अब 93.04 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,73,479 तक पहुंच गई है।  पिछले 24 घंटे में 520 लोगों की मौत हुई। इसके बाद अब महामारी में मरने वालों की संख्या 1,29,188 हो गई। कोविड-19 मामले में मृत्यु दर गिरकर 1.47 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,80,719 है, जो कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है।

Scroll to Top