बुलैटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 17,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलो के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,12,62,707 हो गया है।
वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 133 मरीजों की इस खतरनाक वायरस से जान जा चुकी है। जिसके बाद मृतकों का भी आंकड़ा बढ़कर 1,58,063 हो गया है। देश में अभी तक कुल 1,09,20,046 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मौजूदा समय में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,84,598 है। दैनिक संक्रमित मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों में बढ़ने से ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।
वहीं मध्यप्रदेश की बात की जाए तो यहां मंगलवार को 457 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 394 लोग इस वायरस को मत देकर ठीक हो चुके हैं। लेकिन इन दौरान 2 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। प्रदेश में अभी तक 2 लाख 65 हजार 527 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 2 लाख 57 हजार 942 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,874 मरीजों की मौत हो गई। 3,711 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यहां जानिए कब देश में कितने बढ़े केस-
- 7 अगस्त – 20 लाख,
- 23 अगस्त – 30 लाख,
- 5 सितम्बर – 40 लाख,
- 16 सितम्बर – 50 लाख,
- 28 सितम्बर – 60 लाख,
- 11 अक्टूबर – 70 लाख,
- 29 अक्टूबर – 80 लाख,
- 20 नवम्बर – 90 लाख और
- 19 दिसम्बर – एक करोड़ के पार चले गए थे।