Corona Daily Update: 1 lakh 32 thousand new cases were found on Tuesday, 2 lakh 31 thousand people were cured; 3207 people died

कोरोना डेली अपडेट: मंगलवार को 1 लाख 32 हजार नए केस मिले, 2 लाख 31 हजार लोग ठीक हुए; 3207 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण और मौतों के आंकड़े लगातार घट बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में 1 लाख 32 हजार 788 नए केस मिले, 2 लाख 31 हजार 456 लोग ठीक हुए और 3207 लोगों की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को 1 लाख 27 हजार 510 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 2795 संक्रमितों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की 1,01,875 कम हुए हैं।

वैक्सीनेशन अपडेट
देश के लिए यह आंकड़ा सुखद है कि लगातार 20वें दिन नए केस से ज्यादा रिकवरी हुई है। 1 जून तक देशभर में 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 23 लाख 97 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक कुल 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

देश में कोरोना की स्थिति

  • कुल केस- दो करोड़ 83 लाख 7 हजार 832
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 61 लाख 79 हजार
  • कुल एक्टिव केस- 17लाख 93 हजार 645
  • कुल मौत- 3 लाख 35 हजार 102

मध्यप्रदेश में कोरोना का हाल
राज्य में मंगलवार को 1,078 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 4,120 लोग ठीक हुए और 45 की मौत हो गई। अब तक 7.81 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.52 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,112 लोगों की मौत हो चुकी है। 20,303 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Scroll to Top