Corona crisis increased in the country, 47,092 new cases in the last 24 hours; more than 500 deaths

देश में कोरोना संकट बढ़ा, पिछले 24 घंटों में 47,092 नए केस; 500 से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत में महामारी संकट एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है. पिछले दिन से 12 फीसदी ज्यादा कोरोना केस आए हैं. आज गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 41,965 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.

भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं. केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई.

भारत में कोरोना के कुल मामले  – कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 89 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 1 सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 50 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Scroll to Top