भोपाल : मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना (corona) के प्रति लगातार मामले चिंता का विषय बन गए हैं। अब इस मामले में राज्य शासन (shivraj government) ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी बीच कोरोना अपडेट (corona update) को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) का बड़ा बयान सामने आया है।
कोरोना अपडेट पर बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि corona को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है। प्रदेश में corona के active case 99 पर पहुंच गए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। वहीं प्रदेश में कुल 68,128 टेस्ट किए गए हैं । सरकार कोरोना के मामलों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। लगातार इस पर चर्चा की जा रही है। लोगों को ध्यान रखने की आवश्यकता है और गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
#कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है और प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 99 ही बचे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 नए केस आए हैं,जबकि 12 लोग स्वस्थ हुए हैं। कल कोरोना के कुल 68,128 टेस्ट हुए हैं। pic.twitter.com/Bax0uEtJx2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021
वहीं बीते दिनों नीमच (neemuch) और रीवा (rewa) की घटना पर बड़ा बयान देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली घटना पर सियासी रोटी सेकने वाले कमलनाथ (kamalnath) दतिया मामले में जांच कमिटी बनाएंगे दतिया में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बेटे ने अल्पसंख्यक की हत्या कर दी। उस मुद्दे पर आज तक कमलनाथ मौन रहे हैं। नीमच रीवा की घटना विकृत मानसिकता का प्रमाण है। इसकी भर्त्सना करता हूं और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नीमच और रीवा मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। मध्यप्रदेश में अपराधी मानसिकता वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना पर सियासी रोटियां सेंकने वाले @OfficeOfKNath जी क्या आप दतिया मामले पर भी जांच कमेटी बनाएंगे? दतिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटों ने अल्पसंख्यक की हत्या कर दी।
नीमच-रीवा की घटनाएं विकृत मानसिकता का प्रमाण हैं,मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। pic.twitter.com/X8tPsfctOf
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021
मध्य प्रदेश में BJP आज श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे के तिथि पर संगठन दिवस का आयोजन कर रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने संघ के स्वयंसेवक के रूप में अपने पूरे जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किए थे। वह कुशल शिल्पी थे और उन्होंने मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ता को गढ़ने का काम किया है। बीजेपी के जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है।
श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने संघ के समर्पित स्वयंसेवक के रूप में अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। ठाकरे जी संगठन के कुशल शिल्पी थे और उन्होंने मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया है। @BJP4MP ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन-पर्व के रूप में मना रही है। pic.twitter.com/WIQzgURe1l
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021