Corona case increased again in the country 39097 new cases in 24 hours death of 546 infected

देश में फिर बढ़ा कोरोना केस, 24 घंटों में 39097 नए मामले, 546 संक्रमितों की मौत

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना (Corona) का ग्राफ किसी दिन ऊपर जा रहा है तो किसी दिन नए केस कम होते दिखाई पड़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के कम केस बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 13 लाख 32 हजार 159 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 08 हजार 977 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार 166 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 20 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 42 लाख 67 हजार 799  लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 42 करोड़ 78 लाख 82 हजार 261 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति

  • महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के 6,753 नए मामले आए और 167 लोगों की मौत हो गई. महामारी के मामलों की कुल संख्या 62,51,810 जबकि मृतकों की संख्या 1,31,205 हो गई है.
  • मध्य प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,732 तक पहुंच गयी. 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई.
  • उत्तराखंड में 11 नए मामले आए. प्रदेश के 13 जिलों में से सात में महामारी का कोई नया मामला नहीं मिला जबकि देहरादून सहित तीन जिलों में केवल एक-एक मरीज मिले. सर्वाधिक चार मरीज नैनीताल जिले में सामने आए हैं.
  • छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 118 नए मामले सामने आए. संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,881 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
  • तमिलनाडु में 1830 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,44,870 हो गई. बीते 24 घंटे के दौरान 24 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 33,862 तक पहुंच गई है.
Scroll to Top