Copa America 2021 Final: Argentina beat Brazil 1-0, won the title after 28 years

Copa America 2021 Final: अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया, 28 साल बाद जीता खिताब

Copa America 2021 का फाइनल मुकाबला शनिवार देर रात अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना ने पिछली बार की Copa America चैंपियन ब्राजील को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीन ने ब्राजील को 1-0 से हराया। 1993 के बाद यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना Copa America का खिताब जीतने में कामयाब हुआ है। इसके साथ ही लियोनल मेसी भी पहली बार इंटरनेशनल स्टेज पर अर्जेंटीना को कोई बड़ा टाइटल दिलाने में कामयाब हो गए हैं।

22वें मिनट में दागा गोल

अर्जेंटीना की तरफ से स्टार स्ट्राइकर डि मारिया ने 22वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी और वही अंत में निर्णायक साबित हुई। ब्राजील की ओर से हालांकि मैच में वापसी की कोशिशें की गईं। ब्राजील एक गोल से पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना पर लगातार अटैक कर रहा था। ब्राजील ने मैच के 60 फीसदी समय में गेंद को अपने पास रखा। लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया और उसने मैच को गंवा दिया।

Scroll to Top