Coolie No.1 target of audience no This film has become 1 bad situation in rating

कुली नं.1 दर्शकों के निशाने पर, बेइज्जती में नं. 1 हो गई यह फिल्म, रेटिंग में हुआ बुरा हाल

क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म कुली नं.1 दर्शकों के निशाने पर है। सोशल मीडिया में लगातार फिल्म का मजाक बनाया जा रहा है। वरुण धवन और सारा अली खान को लोग ट्रोल कर रहे हैं। ज्यादातर समीक्षकों ने भी फिल्म को खराब या औसत से कम बताया है। अब स्थिति यह है कि दर्शकों की रेटिंग वाले आईएमडीबी पर कुली नं.1 की रेटिंग सलमान खान और बॉबी देओल की बेहद खराब कही जाने वाली फिल्म रेस 3 से भी नीचे आ चुकी है। अभी तक रेस की रेटिंग सबसे खराब थी, जिसे दर्शकों ने 10 के स्केल पर 1.9 रखा था। मगर कुली नं.1 को उससे भी नीचे 1.4 की रेटिंग है। जो आने वाले दिनों में और कम हो सकती है। दर्शक फिल्म से नाराज हैं क्योंकि इसमें कॉमेडी के नाम पर हास्यास्पद बातें परोस दी गई हैं और यह 1995 में आई गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर का खराब रीमेक है।

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म का सोशल मीडिया में मजाक उड़ाने वाले तरह-तरह के मीम बन रहे हैं। इनके द्वारा दर्शक बता रहे हैं कि फिल्म देखते हुए या फिल्म देखने के बाद कैसा लगा। वे फिल्म के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे। ज्यादातर लोगों को फिल्म गोविंदा-करिश्मा स्टारर से बहुत कमजोर लगी है। वे सवाल कर रहे हैं कि आखिर डेविड धवन को यह फिल्म बनाने की क्या जरूरत पड़ी। वह गोविंदा के बराबर अपने बेटे को खड़ा करने की चाह में उसका करिअर बर्बाद कर रहे हैं।

https://twitter.com/VintageMuVyz/status/1342515750301442048

 

फिल्म के एक सीन में वरुण धवन रेलवे पुल पर से चलती रेल पर छलांग मार एक बच्चे की जान बचाते हैं। इस सीन में निर्देशक डेविड धवन ने हद कर दी है। तेज रफ्तार ट्रेन पर पुल से कूद कर वरुण उसकी छत पर ट्रेन से ज्यादा तेज दौड़ते हैं। पटरियों पर एक बच्चा बैठा खेल रहा है और जब ट्रेन बच्चे से कुछ ही मीटर दूर रह जाती है तो वरुण ट्रेन के ऊपर से ट्रेक पर छलांग लगा कर बच्चे की जान बचा लेते हैं। इस सीन को लोग जबर्दस्त ट्रोल कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या धवन पिता-पुत्रों को साइंस-फिजिक्स के कुछ भी नियम नहीं पता या फिर वह वरुण धवन को रजनीकांत से बड़ा स्टार समझ रहे हैं।

 

Scroll to Top