नई दिल्ली: बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. बीते कुछ समय से वह अपने पासपोर्ट को लेकर काफी परेशान थीं क्योंकि कंगना को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जाना था लेकिन विभाग उन्हें पासपोर्ट जारी नहीं कर रहा था. हालांकि अब एक्ट्रेस को उनका पासपोर्ट मिल गया है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
डायरेक्टर के साथ शेयर की तस्वीर – कंगना रनौत ने फिल्म धाकड़ (Dhaakad) के निर्देशक रजनीश घई के साथ तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा- मुझे मेरा पासपोर्ट मिल गया. आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. चीफ मैं जल्द ही एक बार फिर आपके साथ होउंगी. धाकड़. बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में पासपोर्ट नहीं मिलने को लेकर खुलकर बात की थी.
मालूम हो कि कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज था जिसके चलते लोकल अथॉरिटीज ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने से इनकार किया था. एक्ट्रेस उन्हें पासपोर्ट जारी किए जाने को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गई थीं. हालांकि अब जब उन्हें पासपोर्ट मिल गया है तो उन्होंने ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.
धाकड़ को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस – वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म धाकड़ (Dhaakad) में नजर आएंगी. एक तरफ जहां फैंस को उनकी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ अब फिल्म धाकड़ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि कंगना रनौत इस फिल्म में काफी दमदार अंदाज में नजर आएंगी. शो का टीजर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है.