कौन बनेगा करोड़पति 12′ के करमवीर स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ हॉट सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे नजर आई. इस एपिसोड में छत्तीसगढ़ की फूलबसन यादव हॉटसीट पर पहुंची थीं. फूलबसन अपनी संस्था मां बम्लेश्वरी जनहित करे समिति के जरिए छत्तीसगढ़ की आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के विकास के लिए काम कर रही हैं.
आर्थिक लेन देन में हिसाब-किताब की बारीकियां पर अमिताभ बच्चन के सवाल पर जवाब देते हुए, फूलबसन यादव ने कहा, “जब आप अकेले रहते हैं, तो ये चीजें कभी आपके दिमाग में नहीं आतीं. उदाहरण के लिए, यदि आप किसी कुत्ते या बिल्ली को पत्थर मारेंगे तो वो भाग जाएंगे. लेकिन कभी मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारकर देखिए! मधुमक्खियां आप पर हमला कर देंगी। यह संगठन की शक्ति है.”
फूलबसन का जज़्बा देख रेणुका शहाणे ने कहा, “फूलबसन की कहानी सुनकर मैंने महसूस किया कि मैं शिक्षित जरूर हूं, पर मुझे बुरा लगता है कि शिक्षित होने के बावजूद मेरे मन में कभी समाज के लिए ऐसी चीजें करने का ख्याल नहीं आया, जिस तरह उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ यह किया है. शायद इस शो के बाद मैं ऐसा कुछ करना चाहूंगी. रेणुका आगे कहती हैं, “आज दो लाख महिलाएं आपके साथ जुड़ी हुई हैं और अब से दो लाख एक, मुझे भी जोड़ दीजिए उसमें.”
फूलबसन पद्मश्री सम्मानित है। वह अपनी संस्था के जरिए ना सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा करके महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं बल्कि स्वच्छता, स्वास्थ्य जरूरतों का भी ख्याल रख रही हैं.