Congress General Secretary Priyanka Gandhi's big announcement before the assembly elections in UP - Announcement to give smartphones and electronic scooties to girls if the party comes to power in the state

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा एलान – प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा

यूपी  में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दल लोक-लुभावने वादे कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस बाकी दलों की तुलना में खुद को पीछे नहीं देखना चाहती है. यही वजह है कि तीन दशक से सत्ता का वनवाट काट रही कांग्रेस  ने एक और बड़ा एलान किया है. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी  ने प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा की है.

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, “मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाल छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया.”

चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी कांग्रेस
इससे पहले प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान किया था. प्रियंका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं, उनको आगे आने और चुनाव लड़ने का स्वागत है. प्रियंका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, “कोई भी महिला जो चुनाव लड़ना चाहती है वह 15 नवंबर तक आवेदन दे सकती है.”

Scroll to Top