आज प्रधानमंत्री मोदी की मनोज मुकुंद नरवणे के साथ बैठक में कोरोना से जीतने के लिए कई अहम फैसले लिए। सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को बताया कि विभिन्न राज्य सरकारों को सेना के चिकित्साकर्मी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में सेना की ओर से अस्थायी अस्पतालों का भी निर्माण किया जा रहा है।
बता दें कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की थी। इस दौरान ऑक्सीजन टैंकरों और अन्य आवश्यक उपकरणों के परिवहन में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तेजी लाने पर जो दिया गा गया था।
देश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण से 3,645 और मौतें हुई हैं। नए मामलों के बढ़ने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में बेड की कमी और ऑक्सीजन नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। लगातार बढ़ते मामलों के कारण पहली बार एक्टिव केस की संख्या 30.84 लाख हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में 985 मौतें दर्ज की गई और पूरे राज्य में 63,309 नए मामले आए। वहीं कर्नाटक में कल 39,047 नए मामले और 229 मौतें, केरल में 35,013 नए केस और 41 मौतें रिपोर्ट की गई।
राजधानी दिल्ली में भी करीब 26000 नए केस आए और 368 लोगों की मौत हुई। वहीं कल से 18-45 साल के बीच के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। इस एज ग्रुप के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में अब तक करीब 15 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।