Comedian Kapil Sharma to be reunited with father baby bump wife Ginni's video goes viral

कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से बनने वाले हैं पापा, बेबी बंप के साथ वाइफ गिन्नी का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर पापा बनने जा रहे हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की कु छ तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो रहीं है। इन तस्वीरों में वह प्रेग्नेंट लग रही हैं। लेकिन अभी तक कपिल ने आधिकारिक रूप से इसका एलान नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल और गिन्नी 2021 में आने वाले मेहमान का स्वागत करेंगे। कपिल की मां गिन्नी की देखभाल के लिए अमृतसर से मुंबई आई हैं। गिन्नी प्रेग्नेंसी के अंतिम चरण में हैं।
खबरों में गिन्नी के प्रेग्नेंट होने की बात कॉमेडियन भारती के एक विडियो के बाद सामने आई है। दरअसल करवा चौथ के मौके पर भारती ने एक विडियो शेयर किया था। इस विडियो में भारती कहती हैं की गिन्नी का बेबी बंप नजर आया। वहीं गिन्नी कैमरा देखते ही सामने आने से बचती दिखीं।

सिर्फ इतना ही नहीं कपिल ने दिवाली के पर एक फैमिली फोटो साझा की थी। इस फ ोटो में गिन्नी कुर्सी के पीछे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। जिससे उनका बेबी बंप छुप गया था। बता दें कि 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया। जल्द ही उनकी बेटी एक साल की हो जाएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Scroll to Top