CM will camp in Indore from today, Migrants were stunned to see the cleanliness of Indore, tiger made of waste material became the center of attraction

आज से इंदौर में डेरा डालेंगे CM, इंदौर की सफाई देख गदगद हुए प्रवासी, वेस्ट मटेरियल से बना बाघ बना आकर्षण का केंद्र

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर आए NRI ‘पधारो म्हारा घर’ थीम के तहत भारतीय परिवारों के साथ रुके हुए हैं। शुक्रवार शाम NRI शहर में घूमने निकले और इस दौरान भारतीय परिवारों ने उन्हें इंदौर की सैर करवाई साथ ही NRI ने विजयनगर स्तिथ मॉल से शॉपिंग भी की।

चमेली पार्क निवासी विनय अग्रवाल के घर पहुंचे मॉरीशस से आए NRI अजय कुमार और उनकी पत्नी अमृता ने 56 दुकान पहुंचकर इंदौर के व्यंजनों का लुत्फ उठाया और इंदौर की सफाई व्यवस्था देख तारीफ की।

वहीं शाम को 56 दुकान पर IDA की तरफ से ‘पधारो म्हारा घर’ थीम पर सॉन्ग लॉन्च किया गया। इस मौके पर कई प्रवासी भारतीय भी मौजूद रहे। वेस्ट मटेरियल से निर्मित उत्कृष्ट कलाकृति ‘स्वच्छता की दहाड़-बाघ’ को LIG चौराहा पर स्थापित किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज रात 8 बजे इंदौर पहुंचेंगे और फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के साथ डिनर करके व्यवस्थाओं का निरक्षण करेंगे। 6 जनवरी की रात इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक ली और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा।

बैठक में विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसाफ सैयद, जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार मनिका जैन, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिवशेखर शुक्ला, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, MD MPIDC मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल सहित आयोजन से जुड़े वरिष्ठ अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने तैयारियों की जानकारी दी।

Source : Dainikrajeevtimes

Scroll to Top