CM Shivraj will inaugurate Ahmedpur Pump House today, Amrit Yojana will also start from Bagsevania Bus Depot

सीएम शिवराज आज करेंगे अहमदपुर पंप हाउस का लोकार्पण, बागसेवनिया बस डिपो से अमृत योजना का भी होगा आगाज

भोपाल। राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित कॉलोनियों सहित जोन 13, 14 और 19 की करीब छह लाख आबादी को आज एक नईं सौगात मिलने वाली है। यहां नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए नर्मदा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के तहत अहमदपुर में बनाए गए क्लियर वॉटर पंप हाउस का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज अमृत प्रोजेक्ट के तहत नई मिडी बसों का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।  करीब 12.50 करोड़ की लागत से बागसेवनिया बस डिपो से अमृत योजना के अंतर्गत भोपाल नगर निगम की 50 शहरीय लोक परिवहन बसों का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर मौजूद रहेंगे।

नर्मदा प्रोजेक्ट में 10 एमजीडी पानी अहमदपुर पंप हाउस के आसपास की कॉलोनियों में सप्लाई किया जाना प्रस्तावित था। इसके तहत निगम द्वारा अहमदपुर में 45 एमएलडी क्षमता का नया क्लियर वॉटर पंप हाउस बनाया गया है। अहमदपुर पंप हाउस में 370 हार्स पॉवर के 3 पंप सेट, 1125 किलो लीटर क्षमता का संपवेल एवं 33/66 केवी बिजली सब स्टेशन बनाया गया है।

हाल ही में पंप हाउस को आउटलेन से जोड़ा गया है। यहां से जोन 13 व 14 में पूरी तरह, जबकि जोन 19 के कुछ इलाकों में नर्मदा जल सप्लाई किया जाएगा। निगम अफसरों के मुताबिक 24 बड़ी टंकियों, निजी कॉलोनियों की टंकियों और संप टैंकों और करीब 300 किमी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से वार्ड 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60 व 61 समेत वार्ड 81, 84 और 85 में तेज प्रेशर के साथ नियमित सप्लाई की जाएगी।

इन इलाकों को मिलेगी राहत
होशंगाबाद रोड, साकेत नगर, लहारपुर, अरविंद विहार, बाग सेवनिया कॉलोनी, आदर्श नगर, संत आशाराम नगर, पारस हमिटिज, एम्स, एमराल्ड सिटी, अलकापुरी, साकेत नगर, शक्ति नगर, पंचवटी, बरखेड़ा पठानी, पिपलिया पेंदे खां, कटारा हिल्स, समरधा गांव, लिबर्टी कॉलोनी, रापड़िया, बर्रई, आस्टेलकुंज, अनुजा कॉलोनी आदि।

Scroll to Top