CM Shivraj will give a big gift to more than 2 lakh beneficiaries, along with Budhni tour, will also be involved in Kisan Manch program

2 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, बुधनी दौरे के साथ ही किसान मंच कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधनी दौरे पर रहेंगे। यहां विधानसभा क्षेत्र में रहकर लोगों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद दोपहर करीब एक बजे किसान मंच के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज आज 2 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे। सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे मंत्रालय में सहरिया, भारिया और बैगा जनजाति के लोगों को आहार अनुदान योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिसके जरिए कुल 2 लाख 23 हजार 253 हितग्राहियों को कुल 2232.53 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर होगी। यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित होगा।  इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे प्रदेश के मंत्रियों से चर्चा होगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार हितग्राहियों को बड़ा लाभ देने जा रही है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज किसान मंच कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। जहां एक तरफ वह किसानों के उत्थान की बात करेंगे वहीं दूसरी तरफ अनुदान योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ देंगे। बैगा, सहारिया भारिया जनजाति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। इसका फायदा प्रदेश के 2 लाख 23 हजार हितग्राहियों को मिलेगा।

दरअसल सीएम शिवराज प्रदेश के 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को आहार अनुदान योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे। सीएम शिवराज हितग्राहियों के खाते में 22 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा आज मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक मिलेंगे। वहीं मंच कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य जातियों के मुद्दे पर मंत्रियों से चर्चा करेंगे।

Scroll to Top