CM Shivraj discusses Corona situation with PM, PM gives this assurance

कोरोना की स्थिति पर CM शिवराज की प्रधानमंत्री से चर्चा, पीएम ने दिया ये आश्वासन

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर चर्चा की और उन्हें प्रदेश में कोरोना (corona) की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। सीएम ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में लगातार घट रही पॉजिटिविटी रेट से के बारे में जानकारी दी। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में अब रिकवरी रेट बढ़ रही है। इसी के साथ उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों की जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होने किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वालंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर, अस्थायी कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जनजागरुकता अभियान, योग से निरोग अभियान की प्रगति के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं इनकी आपूर्ति और प्रदेश में बनाए जा रहे नए ऑक्सीजन प्लांट्स की विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन की प्रगति पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Scroll to Top