Choose the entertainment of choice on this weekend four webseries and three movies coming

इस वीकेंड पर चुनें मर्जी का मनोरंजन, आ रही चार वेबसीरीज और तीन फिल्में

2020 के आखिरी विकेंड पर आपके मनोरंजन के लिए ओटीटी और सिनेमाघरों में बहुत कुछ है। कुल मिलाकर सात वेबसिरिज और फिल्में रिलीज होने जा रही है। जिनमें से छह ओटीटी पर और एक थियेटर में है। थियेटर में क्रिसमस की छुट्टी पर 25 दिसंबर को हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमन 1984 रिलीज होगी, जो एक सुपर वुमन की कहानी है और 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है।

ओटीटी पर दो फिल्में आ रही हैं। 24 को एके वर्सेस एके तथा 25 को कुली नं. 1। एके वर्सेज एके नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। जिसमें अनिल कपूर अपने दोनों बच्चों सोनम तथा हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आएंगे। अनुराग कश्यप की भी फिल्म में मुख्य भूमिका हो। कुली नं 1 अमेजन प्राइम पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें वरुण धवन और सोहा अली खान हैं। यह फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर पुरानी कुली नं 1 का रीमेक है।

ओटीटी पर इस बार वेबसीरीजों की बहार है। क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोजड डोर सैंडविचड फॉरएवर और द मिसिंग स्टोन तो 25 तारीख को एक साथ आ रही हैं। सेन्डविचड फॉरएवर सोनी लिव पर आएगी। इसमें कुणाल रॉय कपूर, अतुल कुलकर्णी, तथा आहना कुमरा की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह एक कॉमेडी वेबसीरीज है। द मिसिंग स्टोन एम एक्स प्लयेर पर रिलीज होने जा रही है। इसमें बरुन सोबती, साकिब अयूब तथा बिदिता बाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड द क्लोजड डोर डिज्नी+हॉटस्टार पर आज रिलीज हो चुकी है। यह क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 2 है। पंकज त्रिपाठी तथा कीर्ति कुल्हारी की इसमें मुख्य भूमिकाए है। इन सबके बाद साल के अंत में 29 दिसंबर को जी5 तथा ऑल्ट बालाजी पर पौरूषपुर रिलीज की जाएगी, जिसमे अनु कपूर, शिल्पा शिंदे तथा मिलिंद गुणाजी दिखाई देंगे। ट्रेलर में नजर आए हॉट दृश्यों की वजह से यह अभी से चर्चा में है।

Scroll to Top