भोपाल। कोरोना संक्रमण की स्थिति अब प्रदेश में नियंत्रण में होती जा रही है, लेकिन फिर भी इस वायरस को लेकर सरकार किसी भी तरह की कोई ढीलाई बरतना नहीं चाहेगी। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर रोज कोरोना नियंत्रण समीक्षा बैठक कर रहे हैं। आज भी इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक लेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिन की शुरुआत स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण से करेंगे। वहीं आज मप्र की कैबिनेट बैठक भी है। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री परिषद की निवेश संवर्धन समिति की बैठक होगी।
मूंग उत्पादक किसानों से चर्चा करेंगे सीएम शिवराज
दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री शिवराज मूंग पंजीयन का शुभारंभ करेंगे और इसके साथ ही मूंग उत्पादक कृषकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे। इस चर्चा का सीएम निवास से सीधा प्रसारण भी होगा। वहीं व्यवसायिक परीक्षा मंडल की चयन परीक्षाओं को लेकर भी सीएम शिवराज चर्चा करेंगे।
खनिज और सामाजिक न्याय विभाग के अफसरों के साथ बैठक
वहीं, सीएम दोपहर बाद खनिज विभाग के बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। नगरीय क्षेत्रों में सीवेज परियोजनाओं की भी सीएम शिवराज समीक्षा करेंगे। वहीं कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में कोविड-19 कोर ग्रुप के सभी मंत्रिगण, अधिकारीगण और 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे।