Chief Minister Shivraj stuck in the lift of the ministry two engineers suspended two days later 613 crore Annexe struggling with non-maintenance

मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रालय की लिफ्ट में फंसे, दो दिन बाद दो इंजीनियर सस्पेंड; नॉन मेंटेनेंस से जूझ रही 613 करोड़ की एनेक्सी

भोपाल। मंत्रालय की एनेक्सी में सुविधाएं धोखा देने लगी हैं। इस धोखे का शिकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी हो चुके हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री के लिफ्ट में फंसने की घटना के बाद राजधानी परियोजना प्रशासन के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय की नई एनेक्सी वीबी टू में बने अपने कक्ष तक आने और जाने के लिए जिस लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। सोमवार को वापसी में लिफ्ट बीच में बंद हो गई। इस वक्त मुख्यमंत्री लिफ्ट में थे। वीआईपी लिफ्ट के खराब होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए। उन्होंने लिफ्ट की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अफसरों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उपयंत्री और राजधानी परियोजना प्रशासन के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी शैलेन्द्र परमार और उप यंत्री विद्युत यांत्रिकी राजधानी परियोजना प्रशासन मनोज यादव को निलंबित कर दिया है। अधीक्षण यंत्री कार्य भवन नियंत्रक विधानसभा, राजधानी परियोजना प्रशासन रवि मित्तल को अपने मौजूदा काम के साथ अधीक्षण यंत्री राजधानी परियोजना प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

मंत्रालय में हैं 16 लिफ्ट 
मंत्रालय की एनेक्सी 613 करोड़ से बनी है। इसमें 6 लाख वर्गफीट में धौलपुर के पत्थरों से कॉरपोरेट तर्ज पर बने भवन में 16 लिफ्ट लगी हैं। 40 हजार वर्गफीट में पांचवी मंजिल पर सीएम का आॅफिस है।

Scroll to Top