आज मोबाइल मानव जीवन का आवश्यक उपकरण बन गया है। सोते-जागते, खाते-पीते हर समय वह मोबाइल का इस्तेमाल ही करता रहता है। ऐसे में कई लोग मोबाइल के इतने शौकीन होते हैं कि कोई भी नया मोबाइल मॉर्केट में लॉन्च हुआ और वह इसको खरीद लेते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 5जी फोन की चाहत तो रखते हैं पर ज्यादा कीमत होने के चलते उसे खरीद नहीं पा रहे हैं। लोगों की इसी समस्या को दूर किया है मोटोरोला ने।
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Moto G 5G को लॉन्च किया है जो कि अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Motorola Moto G 5G को इससे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत करीब 26,300 रुपये है लेकिन भारतीय वेरियंट इससे सस्ता है। मोटो जी 5जी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
The ultimate #motog5G is here! Unleash a power-packed performance with the blazing-fast Snapdragon™ 750G processor and be a step ahead with the most affordable 5G smartphone. Sale starts on 7th Dec, 12 PM on @Flipkart! https://t.co/xy7e4EG7Oc pic.twitter.com/i4d8wW2We6
— Motorola India (@motorolaindia) November 30, 2020
कीमत
मोटोरोला के इस सस्ते 5जी स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है और यदि आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसकी बिक्री सात दिसंबर को 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। यह फोन वॉल्केनिक ग्रे और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080-2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वालिटी LTPS है। फोन में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। डिस्प्ले के साथ hrd 10 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 750g प्रोसेसर है जो कि एक 5जी चिपसेट है। इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1tb तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
मोटोरोला के इस फोन में 5000mah की बैटरी है जो 20 वॉट के टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5g , nfc, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस फोन को ip 52 की रेटिंग मिली है। फोन में अलग से गूगल असिस्टेंट के लिए बटन दिया गया है।