CCTV suspected to keep car outside Ambani's house owner also identified

सीसीटीवी में नजर आया अंबानी के घर के बाहर कार रखने वाला संदिग्ध, मालिक की भी हुई पहचान

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर गुरूवार को मिली संदिग्ध कार से जुड़ा एक बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लगा है। मुंबई पुलिस के अनुसार यह कार मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी। इसकी नंबर प्लेट भी टूटी थी। लेकिन पुलिस ने कार के असली मालिक की पहचान कर ली है।
इस बारे में मुंबई पुलिस ने मीडिया को बताया कि जिस शख्स ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार खड़ी की थी, उसे सीसीटीवी फुटेज में देख लिया गया है। शख्स ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। उसने हुड के ऊपरी हिस्से को अपने सिर पर डाल रखा था, जिस वजह से शख्स की पहचान ही नहीं हो पाई।

पुलिस ने आगे बताया कि हाल ही के दिनों में अंबानी परिवार को किसी तरह का कोई धमकी भरा पत्र नहीं मिला था। पुलिस ने हर उस जगह से सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर लिया है, जहां से ये कार गुजरी थी। इसमें से जो जिलेटिन मिला है, वो सैन्य-ग्रेड जिलेटिन नहीं है बल्कि व्यावसायिक-ग्रेड है।

व्यावसायिक ग्रेड जिलेटिन एक तरह से खुदाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन छड़ें मिली थीं, जिसके बाद वहां पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

Scroll to Top