नई दिल्ली : देश में कोरोना के ग्राफ में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,713 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, नए मामले और मौत के आंकड़ों में गुरुवार को जारी संख्या के मुकाबले कमी आई है. गुरुवार यानी 03 जून को जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक 1,34,154 नए मामले और 2,887 मौतें दर्ज की गई थीं. इधर दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में बड़ी राहत देखी जा रही है. वहां 24 घंटे में 487 नए केस सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी आंकड़ों में कमी आती जा रही है.
India reports 1,32,364 new #COVID19 cases, 2,07,071 discharges, and 2713 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 2,85,74,350
Total discharges: 2,65,97,655
Death toll: 3,40,702
Active cases: 16,35,993Total vaccination: 22,41,09,448 pic.twitter.com/mTgR4KVMqR
— ANI (@ANI) June 4, 2021
भारत में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अब तक 3,40,702 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,07,071 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,65,97,655 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है.
राजधानी दिल्ली में अप्रैल ओर मई के महीने में कोरोना का भयंकर प्रकोप था. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक तीनों नगर निगम की ओर से 34,750 से ज्यादा डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए. जोकि पिछले साल के मुकाबले 250 प्रतिशत से अधिक है. वहीं पिछले साल अप्रैल और मई के महीने में ही दिल्ली नगर निगम ने 9,916 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए थे. इस साल अप्रैल के अंत में दूसरी लहर अपने चरम पर थी इसलिए इनमें से अधिकांश मृत्यु प्रमाण पत्र मई में जारी किए गए हैं.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम हो रही है. दूसरी लहर के दौरान 7 मई को पीक के बाद नए केस लगातार घट रहे हैं और एक्टिव केस को लोड भी कम हो रहा है. देश में एक्टिव केस की संख्या 16,35,993 है, जो कुल मामलों का 6.02 फीसदी है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 10 दिनों से 10 फीसदी से नीचे रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 7.66 फीसदी है. हालांकि संक्रमण से मौत के मामले अब भी 3,000 के करीब दर्ज रहे हैं.
तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 25,317 नए केस आए हैं. उसके बाद केरल में 19,661, कर्नाटक में 16,387, महाराष्ट्र में 15,169 और आंध्र प्रदेश में 12,768 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 487 नए मामले केस सामने आए. जबकि 45 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.61% है. वहीं यूपी में रिकवरी रेट 97.3% हो गया है. पॉजिटिविटी दर इस वक्त 3.4% हो गई है.
महाराष्ट्र में भी कोरोना केस घट रहे हैं. कल इनकी तादाद 15 हजार से कुछ ज्यादा रही. जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए. हालांकि अनलॉक को लेकर महाराष्ट्र में भ्रम के हालात हैं. कांग्रेस के मंत्री और सीएम अलग अलग बात बोल रहे हैं. आपदा मंत्री ने कहा कि पांच लेवल पर अनलॉक किया जाएगा. लेकिन इसके कुछ देर बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई छूट नहीं दी जा रही है. नए प्रस्ताव पर अभी विचार किया जा रहा है.