Carrie Minati's entry in Bollywood will be seen in this film with Amitabh and Ajay Devgan

कैरी मिनाटी की बॉलीवुड में एंट्री, अमिताभ और अजय देवगन के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर

चर्चित यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजग नागर बॉलीवुड में एंटी की तैयारी कर रहे हैं। वह जल्द ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी MayDay में नजर आएंगे। कैरी ने बताया कि ‘मेरे बिजनेस हेड दीपक चार को कुमार मंगत पाठक की ओर से कॉल आया है, जो अभिनेता अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े हैं। इसका अर्थ है कि मैं जल्दी ही उनके साथ नजर आने वाला हूं।’

अपनी वीडियोज के चलते काफी चर्चित अजय नागर कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में आने का उन्होंने कभी सपना नहीं देखा था। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना रहा है। फिलहाल मैं उस दिशा में जाने के बारे में विचार नहीं कर रहा हूं। हां, यह बात सही है कि मैं हर चीन का अनुभव लेना चाहता हूं। मैंने इस फिल्म का हिस्सा बनना इसलिए स्वीकार किया है क्योंकि इसमें मुझे एक तरह से अपना ही कैरेक्टर प्ले करना है और यह मेरे लिए बेहद आसान काम होगा। मैं हर दिख खाते, सोते और जीते हुए अपने कैरेक्टर को प्ले करता हूं। हालांकि मुझे यह लगता है कि अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे स्टार के साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ये वो सिलेब्रिटीज हैं, जिन्हें मैं देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं जिनका फैन रहा हूं। उन्होंने कहा कि MayDay फिल्म में मेरा पूरी तरह से डेब्यू नहीं होगा। मैं इस फिल्म में एक छोटे और स्पेशल रोल में आने वाला हूं। नागर ने कहा, ‘मैं फिलहाल जो कर रहा हूं। इस फिल्म में एक तरह से उसका एक्सटेंशन ही होगा। मैं दिन में 10 घंटे का वक्त कंटेंट तैयार करने में लगाता हूं। मैं इसे अपना पैशन मानता हूं। मेरे लिए ऐक्टिंग और म्यूजिक वह माध्यम है, जिसके जरिए मैं अपनी कला को और व्यापक तौर पर दिखा सकता हूं। इसके अलावा अलग ढंग के दर्शकों तक मेरी पहुंच हो सकेगी।’

 

Scroll to Top