नई दिल्ली. केनरा बैंक ने कोरोनाकाल में महामारी से लड़ाई के तहत तीन लोन स्कीम की घोषणा की है. इसके तहत बैंक लोगों को हेल्थकेयर क्रेडिट , बिजनेस और पर्सनल लोन ऑफर करेगा. केनरा बैंक के मुताबिक, रियायती ब्याज दर पर दिए जाने वाले इस लोन की अवधि 10 साल होगी और 18 महीने तक मोरेटोरियम का फायदा उठाया जा सकता है. जानिए इन स्कीम के बारे में…
1. केनरा सुरक्षा पर्सनल लोन स्कीम
इस योजना के तहत कोविड-19 का इलाज कराने या अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पैसे की जरूरत पड़ने पर लोन दिया जाएगा. बैंक इसमें 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. इस स्कीम में 6 महीने का मोरेटोरियम मिलेगा. जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ यह स्कीम 30 सितंबर 2021 तक वैलिड होगी.
2. केनरा चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल ऋण सुविधा
इस योजना के तहत, बैंक पंजीकृत अस्पतालों, नर्सिंग होम, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब और सर्विसिंग हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगी अन्य सभी इकाइयों को ₹10 लाख से ₹50 करोड़ तक का लोन देगा. सार्वजनिक ऋणदाता ने कहा कि ब्याज की रियायती दर पर दिए जाने वाले लोन की अवधि 18 महीने तक की मोहलत के साथ 10 साल की होगी.
3. केनरा जीवनरेखा हेल्थकेयर बिजनेस लोन
इसमें केनरा बैंक रजिस्टर्ड अस्पतालों और नर्सिंग होम या अन्य निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति के लिए रियायती ब्याज दर पर ₹2 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा. बैंक ने कहा कि इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिएकोई कोलैटर सिक्योरिटी नहीं होगी. लेंडर्स क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज (CGTMSE) के तहत कवर होगा और बैंक गारंटी प्रीमियम का खर्च उठाएंगे. केनरा जीवनरेखा लोन योजनाएं 31 मार्च, 2022 तक वैलिड रहेंगी.