Canadian government extends ban on direct flights from India till August 21

कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 21 अगस्त तक के लिए बढ़ाया

नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब ये प्रतिबंध, 21 अगस्त तक रहेगा। कनाडा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि प्रतिबंध को आगे बढ़ाने का फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह के आधार पर लिया गया है। कनाडा की ओर से कहा गया कि देश में अगर कोरोना को लेकर स्थिती सामान्य रही तो वो 7 सितंबर से अपनी सीमाओं को यात्रियों के लिए खोल देंगे। हालांकि केवल उन्हीं को इजाजत दी जाएगी जिनका वैक्सीनेशन हो गया होगा।

कनाडा ने पूरी तरह से टीका लगाए गए अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के लिए 9 अगस्त को देश में प्रवेश करने की इजाजत दे दी है। हालांकि, उनका कनाडा में प्रवेश करने से कम से कम 14 दिन पहले वैक्सीनेशन का कोर्स पूरा कर लिया हो। वहीं, ये भी साफ किया गया कि टीका लगाए गए यात्रियों को 9 अगस्त से आगमन के बाद दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं होगी। कनाडा ने भारत के लिए पहली बार 22 अप्रैल को यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था जिसके बाद देश में बनी स्थिती को देखते हुए अब चौथी बार बढ़ाया गया है।

Scroll to Top