Can you drink lukewarm water in summer like winter ?, know the answer from doctor

क्या सर्दियों की तरह गर्मियों में भी पी सकते हैं गुनगुना पानी?, डॉक्टर से जानिए इसका जवाब

सुबह-सुबह गुगुना पानी पीने के फायदों के बारे में आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों के मन में सवाल आने लगा कि इस पानी में पीना चाहिए कि नहीं। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए गुनगुना पानी काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम रहता है। सरकार ने एक एडवाजरी जारी की थी जिसमे गुनगुने पानी का सेवन करने का जिक्र किया था। जानिए गर्मियों के मौसम में गुनगुना पानी पीना जरुरी हैं कि नहीं।

आकाशवाणी समाचार ने एक ट्वीट किया जसिमें मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख ने बताया, ‘जब वायरस नाक या मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है तभी कोविड का संक्रमण होता है। इसलिए हमें मास्क पहनने का कहा जाता है। अब वायरस गले में जगह नहीं पाएं, इसके लिए गर्म पानी पीने को कहा जाता है। गर्म पानी कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी राहत देता है। इसलिए सर्दी हो या फिर गर्मी हर मौसम में गुनगुना पानी पीना चाहिए।’

गुनगुने पानी का सेवन करने से सर्दी-जुकाम छुटाकारा मिलने के साथ-साथ शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है। जिससे आपके मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करता है और वजन कम करने में मदद मिलती हैं।

Scroll to Top