Can Sunil Grover return in 'The Kapil Sharma Show' read the answer to this question raised in the heart here

क्या ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर सकते हैं सुनील ग्रोवर, दिल में उठे इस सवाल का जवाब यहां पढ़ें

कॉमेडी की जब भी बात होती है तो जेहन में सबसे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का नाम आता है। दोनों जब भी साथ आए, जबरदस्त कमाल दिखाकर गए। दोनों ने मिलकर कपिल शर्मा शो को हिट भी कारया था। लेकिन इन दोनों की दोस्ती को नजर लग गई। एक विवाद के बाद ये दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों के फैंस आज भी चाहते हैं कि दोनों फिर से एक हो जाएं। इनकी जोड़ी को फैंस फिर से देखने के लिए बेताब हैं। फिलहाल जब कपिल का शो जल्द ही ऑन एयर होने वाला है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील ग्रोवर शायद इस शो के साथ टीवी पर वापसी कर सकते हैं।  अब एक इंटरव्यू में सुनील ने कपिल के साथ काम करने की खबरों को खारिज कर दिया है।

एक साथ होने की ऐसी कोई योजना नहीं है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी वापसी को लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा, “एक साथ होने की ऐसी कोई योजना नहीं है। भविष्य में भी दोबारा साथ आने का कोई प्लान नहीं है। लेकिन हां अगर परिस्थितियां ऐसी बनती हैं और कोई ऐसा प्रोजेक्ट आता है, जहां हम साथ काम कर सकते हैं तो साथ आने की उम्मीद है।” वह आगे कहते हैं कि उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने का कोई प्लान नहीं है और न ही उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा है।

साल 2017 में दोनों का झगड़ा

साल 2017 में एक ट्रिप से लौटते हुए सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। ऐसी खबर थी कि कपिल ने नशे की हालत में सुनील पर हाथ उठाया था और इस झगड़े के बाद ही सुनील हमेशा के लिए कपिल के शो से अलग हो गए। हालांकि कपिल ने उनसे माफी मांग ली थी, लेकिन फिर भी दोनों के बीच कड़वाहट कम नहीं हुई। अब दोनों दावा करते हैं कि उन्होंने पुरानी बातों को भूला दिया है।

‘सनफ्लावर’ के रिलीज होने का कर रहे हैं इंतजार

सुनील ग्रोवर अभी फिलहाल क्राइम कॉमेडी वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह 11 जून को ZEE5 पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में अभिनेता रणवीर शौरी, मुकुल चड्ढा, आशीष विद्यार्थी, गिरीश कुलकर्णी और सलोनी खन्ना पटेल जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। इससे पहले सुनील ग्रोवर इस साल की शुरुआत में उन्हें वेब सीरीज ‘तांडव’ में देखा गया है। इसमें दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान भी नजर आए थे। इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म भारत में भी काम कर चुके है।

Scroll to Top