C-17 will reach Hindon airbase from Kabul today, carrying 168 passengers, 107 Indian citizens in it

काबुल से आज हिंडन एयरबेस पहुंचेगा सी-17, 168 यात्रियों को लेकर, इसमें 107 भारतीय नागरिक

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में भारत सरकार वहां से लगातार अपने नागरिकों को निकाल रही है। सभी को एयरलिफ्ट कर स्वदेश लाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 आज सुबह ही काबुल से उड़ान भर चुका है। इसमें 168 यात्री सवार हैं। उन्होंने बताया कि सी-17 विमान काबुल से भारत के लिए रवाना हो चुका है। इस विमान में 107 भारतीय नागरिक यात्रा कर रहे हैं। विमान आज सुबह काबुल से चला है, जो आज ही गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंच जाएगा।

इससे पहले अफगानिस्तान से रवाना हुए एयर इंडिया के विमान से 87 भारतीयों की वापसी हुई। इन सभी को दिल्ली लाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया था अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। एयर इंडिया के विमान ताजिकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंच रहा है। इनमें दो नेपाली नागिरकों भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दुशांबे, ताजिकिस्तान में हमारे दूतावास के द्वारा भारतीयों को वापस लाने में काफी मदद मिल रही है। वहां फंसे लोगों को स्वदेश वापसी के लिए और अधिक विमानों को काम में लगाया जाएगा।

कतर में भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है। कतर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि ‘135 भारतीयों का पहला जत्था जिन्हें पिछले दिनों काबुल से दोहा लाया गया था, आज रात भारत वापस भेजा जा रहा है। दूतावास के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कांसुलर और रसद सहायता प्रदान की।

 

Scroll to Top