Byju's acquires Epic for $500 million

बायजूस ने एपिक का 50 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया

नई दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजूस ने बुधवार को कहा कि उसने बच्चों के लिये किताबें पढ़ने के डिजिटल मंच एपिक का 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,729.8 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण किया है। बायजूस ने एक बयान में कहा कि कंपनी छात्रों के लिये पठन-पाठन को रुचिकर बनाने में मदद करने के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने को लेकर उत्तरी अमेरिका में एक अरब डॉलर अतिरिक्त निवेश करेगी। बयान के अनुसार इस अधिग्रहण से कंपनी को अमेरिका में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद करेगी। इस अधिग्रहण से कंपनी एपिक के मौजूदा उपयोगकर्ता के आधार में 20 लाख से अधिक शिक्षक और 5 करोड़ से अधिक बच्चों को जोड़ सकेगी। एपिक के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) सुरेन मार्कोसियन और सहसंस्थापक केविन डोन अपने कार्य पूर्व की तरह करते रहेंगे। बायजूस के संस्थापक और सीईओ बायजू रवीन्द्रन ने कहा, कि एपिक के साथ हमारी साझेदारी हमें वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए आकर्षक और रुचिकर पढ़ने और सीखने के अनुभव को साकार रूप देने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन जिज्ञासा को बढ़ावा देना और छात्रों को सीखने को लेकर लगाव पैदा करना है।

Scroll to Top