Building a new parliament building is like playing DJ at the funeral: Congress

नया संसद भवन बनाना अंतिम संस्कार के समय डीजे बजाने जैसा : कांग्रेस

नई दिल्ली। दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए संसद भवन के शिलान्यास के बाद सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष में कमेंट्स आने लगे। शिलान्यास का जोरदार विरोध करती कांग्रेस दिखाई दी जिसके तीन नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। कांग्रेस ने पुराने और नए संसद भवन की डिजाइन की तुलना करते हुए स्वदेशी और विदेशी का मुद्दा उछाल दिया। साथ ही कहा कि नया संसद भवन बनाना अंतिम संस्कार के वक्त डीजे बजाने जैसा है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- डियर पीएम, संसद मोर्टार और पत्थर नहीं है; यह लोकतंत्र, संविधान, आर्थिक-राजनीतिक-सामाजिक समानता का प्रतीक है। यह 130 करोड़ भारतीय की आकांक्षा का प्रतीक है। इन मूल्यों को रौंदकर बनाई गई इमारत क्या दिखाती है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि पुराना संसद भवन का आकार मध्य प्रदेश के चौसठ योगिनी मंदिर जैसा है, जबकि नई बनने वाली बिल्डिंग अमेरिकी सरकार के रक्षा विभाग की बिल्डिंग पेंटागन जैसा है।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा – नई इमारत की आधारशिला रखने का निर्णय हृदयहीन, संवेदनहीन और बेशर्मी से भरा है। खास कर ऐसे समय में जब देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। सरकार का ये कदम अंतिम संस्कार के वक्त डीजे बजाने के बराबर है। एक तरफ, काले कृषि कानूनों के माध्यम से भाजपा ने किसानों की आजीविका पर बुलडोजर चला दिया, दूसरी तरफ वह जनता का पैसा भवन निर्माण पर खर्च कर रही है, जिसकी जरूरत नहीं थी, लेकिन वो ऐसा कर रही है अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए।

 

Scroll to Top