Breaking News: Rocket attack on Afghanistan's Kandahar airport, all flights canceled

अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला, सभी उड़ानें रद्द

काबुल। तालिबान से त्रस्त अफगानिस्तान पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया गया है। एएफपी के मुताबिक तालिबान के लड़ाकों ने कंधार को चारों ओर से घेर लिया है और उनका अफगान सुरक्षा बलों के साथ युद्ध जारी है। एजेंसी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब तीन रॉकेट दक्षिणी अफगानिस्तान में स्थित कंधार एयरपोर्ट पर आकर गिरे।

सभी उड़ानें रद्द

तालिबान ने अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के लिए अपने अभियान को तेज कर दिया है। देश के अधिकतर हिस्से में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबानी लड़ाकों के बीच जंग जारी है। कंधार एयरपोर्ट प्रमुख मसूद पश्तून ने समाचार एजेंसी को बताया कि शनिवार रात हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। इस कारण एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। ये हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब तालिबान के लड़ाकों ने हेरात, लश्कर गाह और कंधार को चारों ओर से घेर लिया है। सितंबर तक विदेशी बलों की वापसी के ऐलान के बाद से ही तालिबान ने देश के ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है।

Scroll to Top