Bombing in West Bengal between voting Election Commission sought information

वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में हुई बमबारी, चुनाव आयोग ने मांगी जानकारी

पश्चिम बंगाल | पश्चिम बंगाल में 8वें चरण के लिए वोटिंग के दौरान बमबारी की घटना सामने आई है। उत्तरी कोलकाता में महाजाति सदन सभागार ऑडिटोरियम के पास बमबारी की गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने घटना की पूरी जानकारी मांगी है।

इससे पहले भी साहपुर में 18 अप्रैल को एक सार्वजनिक रैली हुई थी, जहां पर गोपाल चंद्र साहा ने उनको टीएमसी या कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी थी। इसे अलावा भी वोटिंग के दौरान झड़प और पत्थरबाजी भी हुई थी।

पश्चिम बंगाल में आज आठवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। इसके बाद 2 मई को वोटोंं की गिनती की जाएगी। आज 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं।

आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोट डाले जाएंगे। जिनमें 43 लाख 55 हजार 853 पुरुष वोटर्स और 41 लाख 21 हजार 735 महिला वोटर्स हैं। 158 ट्रांसजेंडर्स भी इस चरण में वोट डालेंगे।

Scroll to Top