Bollywood actress Dia Mirza's increased concern for pregnant women in Coronaco

कोरोनाकाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बढ़ी चिंता, जानिए – वैक्सीन लगवाने को लेकर क्या बात कही

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इसके बचाव के लिए हर दिन लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। वहीं इन सबके के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी में इन महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देने की बात की है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कही है।

दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने राय रखने के साथ फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं। बीते महीने दीया मिर्जा ने खुद की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। ऐसे में उनकी प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर और चिंता बढ़ गई है। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया है कि उनके डॉक्टर ने अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन न लेने की सलाह दी है।

यह बात दीया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए कही है। दरअसल दीया मिर्जा ने कोरोना महामारी के बीच प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए चिंता व्यक्त करने वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह बहुत जरूरी है। जरूर पढ़ें और ध्यान रखें कि भारत में वर्तमान में लगाई जा रही किसी भी वैक्सीन का गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली मांओं पर परीक्षण नहीं किया गया है।’

इतना ही नहीं दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि उनके डॉक्टर ने अभी किसी भी तरह की कोरोना वैक्सीन लेने से मना किया है। अभिनेत्री ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मेरे डॉक्टर ने कहा है कि यह वैक्सीन हम तब तक नहीं ले सकते जब तक कि क्लीनिकल परीक्षण नहीं हो जाते हैं।’ सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Scroll to Top