मुंबई: हाल ही मैं बिग बॉस के घर में भाजपा नेता सोनाली फोगाट की एंट्री हुई है। हरियाणा की मशहूर टिक टॉक स्टार रहीं सोनाली ने सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। अभी उन्हें शो में एंटर हुए कुछ दिन ही हुए थे की उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इस वीडियो में सोनाली फूट फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल सोनाली शो के कंटेस्टेंट्स और गायक राहुल वैद्य से अपने दिवंगत पति के बारे में बात कर रहीं थी। अपनी जिंदगी में आए उतार चढ़ाव के बारे में बात करते हुए वो भावुक हो गई। फिर सोनाली फोगाट पति को याद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह राहुल वैद्य को बताती हैं कि उनके पति हर काम में उनका कितना समर्थन करते थे। उनके अनुसार पति ने अभिनय से लेकर राजनीति में सक्रिय होने तक उनकी काफी मदद की।
सोनाली फोगाट कहती हैं, ‘मैं एक रूढ़िवादी परिवार से संबंध रखती हूं, जहां महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। अपने पति के गुजर जाने के बाद मैं कई सालों तक बहुत रोई थी। मैं इतना रोई कि मेरी आंखों की रोशनी प्रभावित होने लगी थी। मैं कोई भी काम लगातार नहीं कर पाती थी, लेकिन फिर मेरी सास ने मुझे प्रोत्साहित किया और कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय रहूं क्योंकि मेरे पति भी यही चाहते थे।’
सोनाली आगे बताती हैं की, ‘उनके गुजरने के बाद मुझे रात को सोए काफी समय हो गया था। अभी भी फार्म पर जाती हूं तो कमरे, बेड से उतरने का मन नहीं करता। अब मैं उनके सपने पूरे कर रही हूं।’
सोनाली यह बातें बताते हुए काफी भावुक हो जाती हैं। जिसके बाद घर में मौजूद राहुल के अलावा जैस्मीन और अली गोनी उन्हें चुप करवाने की कोशिश करते हैं।
View this post on Instagram