Biopic: Saina Nehwal shared the first look of Parineeti Chopra with her biopic said- My lookalike

बायोपिक: सायना नेहवाल ने शेयर किया अपनी बायोपिक से परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक, बोलीं- मेरी हमशक्ल

नई दिल्ली। बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक बनने जा रही है। सायना ने अपने ट्विटर अकाउंट से बायोपिक का नया लुक शेयर किया है। बायोपिक में परिणीति चोपड़ा सायना का किरदार निभा रही हैं। सायना ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरी हमशक्ल। सायना ने दो फोटो शेयर की हैं। दूसरी फोटो में परिणीति सर्विस करती नजर आ रही हैं और वो एक प्रोफेशनल शटलर लग रही हैं।

पहले श्रद्धा निभा रहीं थीं ये किरदार
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। परिणीति ने एक बैडमिंटन प्लेयर के किरदार को बखूबी निभाने के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग की है। परिणीति से पहले ये रोल श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं, लेकिन उनकी जगह ये रोल परिणीति के खाते में ही आया है। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब भी साइना ने एक फोटो शेयर की थी और लिखा था कि फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं। मैं इस सफर में साथ चलने के लिए तैयार हूं।

Scroll to Top