मधुबनी। बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए मधुबनी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में पत्थरबाजी की गई। राज्य में विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरणें के लिए मतदान चल रहा है। ईवीएम में खराबी के चलते कई जगहों पर एक दो घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। इससे पहले दोपहर एक बजे तक 32.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान के शुरू में ही बिहार के कई दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले।
इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री समेत उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा प्रभारी संजय जायसवाल और गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे जैसे नेताओं ने वोट डाले। उधर वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। बिहार में दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
नीतीश की सभा में पत्थर फेंकने की सूचना
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में जनसभा के लिए पहुंचे। इस दौरान नीतीश की सभा में पत्थर फेंकने की सूचना आ रही है। हालांकि नीतीश ने मंच से कहाकि -फेंको, फेंको और फेंको। कोई ध्यान न दे इन पर। इससे पहले भी नीतीश कुमार की जनसभा में उनके खिलाफ नारेबाजी हो चुकी है।