Bigg Boss OTT first elimination round, Urfi Javed evicted from home

Bigg Boss OTT का हुआ पहला एलिमिनेशन राउंड, घर से बेघर हुईं उर्फी जावेद

मुंबई। वूट पर स्ट्रीम होने वाले बिग बॉस ओटीटी के घर से टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद बाहर हो गईं हैं। बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर को एक हफ्ता हो चुका है। रविवार के दिन बिग बॉस ओटीटी का पहला एलिमिनेशन राउंड था।  शो में तीन लोग यानी राकेश बिपैत, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। करण जौहर ने तीनों से इस दौरान पूछा कि वे अपनी अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोच रहे हैं और किसे लगता है कि वो शो से बाहर हो जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

किसी ने नहीं दिया साथ

उर्फी ने कहा कि जब कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस की तरफ से लोगों को एंटरटेन करने के लिए वक्त दिया गया था, तब उनके पास कोई पार्टनर नहीं था। राकेश और शमिता ने क्ले की चीजें बनाते हुए मजेदार एक्ट के साथ लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की, तो निशांत और मूस ने कार्टून बनकर लोगों का एंटरटेन किया। वहीं जब उर्फी का मौका आया तब उन्होंने डस्टबिन बैग से एक ड्रेस बनाई लेकिन इस पूरे वक्त उर्फी यह बोलती रही कि बिग बॉस ने उनके साथ गलत किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

कौन हैं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को हुआ था। 2016 में उर्फी सोनी टीवी के ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ कार्यक्रम में अवनि पंत की भूमिका में नजर आईं थी। 2016 से 2017 तक उन्होंने स्टार प्लस के ‘चंद्र नंदिनी’ में छाया का रोल किया। इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ में आरती की भूमिका निभाई।

उर्फी सब टीवी के सीरियल कलर्स टीवी के ‘बेपनाह’ सीरियल में बेला कपूर, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ में कामिनी जोशी, स्टार भारत के ‘जीजी मां’ कार्यक्रम में पियाली, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवानी भाटिया, ‘कसौटी जिंदगी की’ में उन्होंने तनीशा चक्रवर्ती और एंड टीवी के ‘डायन’ सीरियल में नंदिनी की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

Scroll to Top