Bigg Boss 14: Rakhi Sawant's new act, lying down and sweeping

बिग बॉस 14 : राखी सावंत का नया कारनामा, लेटकर लगाई झाड़ू

राखी सावंत घर के लिविंग एरिया में पराठे खाते हुए कहती हैं कि जिसे जो भी काम करवाना है, मुझे कहना मैं करूंगी घर के सारे काम. राखी कहती हैं, “हां, मैं मानती हूं कि मैं बहुत बड़ी कामचोर थी, लेकिन अब नहीं हूं.”

राखी सावंत राखी सावंत

बिग बॉस सीजन 14 का सफर अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. शो की लगातार गिर रही टीआरपी को ध्यान में रखकर लाई गईं राखी सावंत लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने हाल ही में अपकमिंग एपिसोड का टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी सावंत पर घर की सफाई करने का भूत सवार नजर आ रहा है.

राखी सावंत घर के लिविंग एरिया में पराठे खाते हुए कहती हैं कि जिसे जो भी काम करवाना है, मुझे कहना मैं करूंगी घर के सारे काम. राखी कहती हैं, “हां, मैं मानती हूं कि मैं बहुत बड़ी कामचोर थी, लेकिन अब नहीं हूं.” इसके बाद राखी सावंत घर में सभी के बिस्तर ठीक करने से लेकर झाड़ू लगाने तक सारे काम करने लग जाती हैं. राखी काम करते हुए कहती हैं कि राखी तू दिखा दे दुनिया को, सलमान जी को कि तू सुधर गई है.

राखी सावंत घर में फर्श पर लेट-लेटकर झाड़ू लगाती हैं और इसी बीच जब विंदू दारा सिंह उनसे कहते हैं कि राखी तू ये मानकर चल कि तुझे झाड़ू की एड मिली है तो राखी कहती हैं कि मुझे परफ्यूम की एड चाहिए और आप मुझे झाड़ू की एड दे रहे हो. इसके बाद राखी सावंत घर के गार्डन एरिया में आ जाती हैं और एक कैमरा के सामने लेटकर खुद से ही बातें करना शुरू कर देती हैं.

अगले 7 जन्मों का काम कर लिया

राखी ने कहा, “मैंने अगले सात जन्मों का काम कर लिया बिग बॉस. मैं इतना सुधर गई हूं कि मुझे खुद को खुद पर यकीन नहीं हो रहा है.” राखी सावंत कहती हैं कि मेरे तीन पराठे डाइजेस्ट हो गए हैं. इस वीडियो को फैन्स भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा जा चुका है और कॉमेंट बॉक्स में फैन्स इस वीडियो को देखकर फनी रिएक्शन दे रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Scroll to Top