Big action in fake vaccination case, ED raided many places in Kolkata

फेक वैक्सीनेशन मामले में बड़ी कार्रवाई, कोलकाता में ईडी ने कई जगह मारे छापे

कोलकाता: एक ओर जहां देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Vaccination) हो रहा है, वहीं दूसरी ओर फेक वैक्सीन (Fake Vaccine)  की खबरें आ रही हैं. वैक्सीन के बारे में पहले से ही तमाम भ्रांतियां हैं, ऐसे में फेक वैक्सीन लोगों की चिंता बढ़ा रही है. फेक वैक्सीन की एक खबर कोलकाता (Kolkata)  से सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कई जगहों पर छापे मारे हैं.

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी में ईडी ने 10 जगहों पर छापे मारी की है. ये सभी जगह फेक वैक्सीन केस से जुड़ी हुई हैं. फेक वैक्सीन मामले में एक आईएएस अधिकारी देबंजन देब को गिरफ्तार किया था. आईएएस अधिकारी पर फेक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने का आरोप था.

10 दिन चला था फेक वैक्सीनेशन कैंप – फेक वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले आरोपी देबांजलन देब ने कस्बा इलाके में 10 दिन का वैक्सीन ड्राइव चलाया था. उसने 18 जून को एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित सिटी कॉलेज में कैंप लगाया, जहां उसने स्पूतनिक वी लगाने का दावा किया था. जब इस बात का खुलासा हुआ तो उस कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले लोग हैरत में पड़ गए. कई लोगों पैनिक अटैक की समस्या से भी जूझ रहे हैं.

भारत में वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. बीते दिन 1 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. सबसे ज्यादा वैक्सीन यूपी में लगी हैं, वहीं महाराष्ट्र दूसरे और मध्यप्रदेश इस मामले में तीसरे नंबर पर है. डॉक्टर्स का मानना है कि वैक्सीनेशन ही कोरोना की तीसरी लहर को रोक सकता है.

Scroll to Top