मुंबई: जलवायु परिवर्तन पर लोगों को जागरूक करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को एक बड़ा वैश्विक सम्मान मिला है। भूमि के प्रयासों को वैश्विक पहचान मिली है और इन्हें अब संयुक्त राष्ट्र की पूर्व जलवायु प्रमुख क्रिस्टियाना फिगरर्स की अगुआई में चलने वाली पहल का हिस्सा बनाया गया है।’ काउंट अस इन नाम’ के संगठन ने भूमि को अपना प्रतिनिधि बनाया है।
क्या है काउंट अस इन ?
काउंट अस इन एक संगठन हैे जिसे वैश्विक नागरिक स्तर पर बनाया गया है। इसे बनाने के पिछे तमाम वो संगठन है जो अलग-अलग देशों में जलवायु परिवर्तन के कारकों, कारणों और इसके निदानों पर लगातार काम कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की पूर्व जलवायु प्रमुख क्रिस्टीयाना फिगरर्स इसमें एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं। इस संगठन ने भूमि को अपना प्रतिनिधि बनाया है।
इसमें क्या काम करेंगी भूमि पेडनेकर?
जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर लगातार काम कर रहे इस संगठन काउंट अस इन के साथ जुड़कर भूमि भारतीयों को अपना कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए काम करेंगी। गौरतलब है की एक्ट्रेस का अपना संगठन क्लाइमेट वारियर है जो अब इस मुहिम का हिस्सा होगा।
इस बारे में भूमि का कहना है की, ‘पर्यावरण को संरक्षित करना मेरी जिंदगी का मिशन बन चुका है और मैं जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए काउंट अस इन के साथ भागीदारी करके प्रसन्न हूं।’
भूमि कहती हैं,’ मैं इस मुद्दे पर क्रस्टियाना के साथ अपने देश में काम करने की उत्सुक हूं। मेरा मानना है कि भारत के युवाओं के लिए इस नाजुक मसले को लेकर खड़ा होना और आगे कदम बढ़ाना बेहद महत्वपूर्ण है। हम सबको हाथ मिला कर चलना होगा और अपनी धरती की रक्षा करने की दिशा में लगातार काम करना होगा, क्योंकि ईमानदारी की बात तो यह है कि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’
इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए भूमि बताती हैं, ‘विज्ञान ने जो करना जरूरी बताया है, उस पर अमल करने के लिए हमारे पास एक दशक से भी कम का वक्त बचा है, और वह काम है- वर्ष 2030 तक उत्सर्जन को आधा करना। जलवायु परिवर्तन को लेकर ऐतिहासिक पेरिस समझौता क्रिस्टियाना फिगरर्स की देखरेख में ही संपन्न हुआ था।’
काउंट अस इन और भूमि की पहल क्लाइमेट वारियर मिलकर पूरे विश्व में 100 करोड़ लोगों को प्रेरित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।