नई दिल्ली। गुजरात के नए मुख्यमंत्री को लेकर गहमागहमी खत्म हो गई है। रविवार को भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल के नाम का ऐलान किया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम को लेकर सहमति बनी, जिसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की। भूपेंद्र भाई आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल (59) अहमदाबाद की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। वे 2017 में पहली बार विधायक बने थे। उनसे पहले इसी सीट से पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था। बता दें कि आनंदीबेन पटेल ने 2017 का विस चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद उनके कहने पर ही घाटलोडिया सीट से भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया था। पटेल कडवा पाटीदार समुदाय का प्रतिनधित्व करते हैं।
2017 में पहली बार बने विधायक
पटेल पूर्व सीएम आनंदीबेन के करीबी माने जाते हैं। वे अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के अध्यक्ष रहे।1999- 2001 के बीच अहमदाबाद नपा की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे। 2010- 2015 में थालतेज वॉर्ड से पार्षद भी रह चुके हैं।