Bhuj: The Pride Of India Trailer: The second trailer of the film released, Ajay and Sanjay were seen doing tremendous action

Bhuj: The Pride Of India Trailer: रिलीज हुआ फिल्म का दूसरा ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन करते दिखे अजय और संजय

मुंबई। फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और संजय दत्त जैसे कई सितारें हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन कहते हैं, ”हम उस महा छत्रपति शिवाजी की औलाद हैं, जिन्होंने मुगलों को घुटनों पर ला दिया था और अपने खून से हिंदुस्तान का इतिहास लिखा था।”

ये मूवी 13 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें अजय देवगन की दमदार आवाज में डायलॉग सुनने को मिले हैं। फिल्म देखने को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं।

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1422429547220279296

फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया द्वारा किया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही में अजय देवगन अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल’ में नजर आए थे, जिसमें उनके काम की लोगों ने जमकर सराहना की थी।

फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारतीय वायुसेना के एक जांबाज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी कहती है। वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया।

 

Scroll to Top